मुजफ्फरनगर। आप सांसद संजय सिंह ने हाथरस प्रकरण की जांच निष्पक्ष एवं गैर भाजपा शासित राज्य में कराने की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा में नाकाम रही है। सरकार द्वारा हाथरस प्रकरण में कराई जा रही जांच सिर्फ दिखावा है। कोरोना के लिए उपकरणों की खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार शमशान में भी दलाली का काम कर रही है।
आज दोपहर रुडकी रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए संजय सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं, एक और जहां राज्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को एक ऊंचा दर्जा दिया गया है, वही दूसरी ओर बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसी घटनाओं की आई बाढ़ को रोकने में राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था नाकाम दिखाई दे रही है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि राज्य में गरीब, मजदूर, किसान एवं दलितों के उत्पीडन की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। उन्होने कहा कि किसानों के लिए लाए गए काले कानून का आम आदमी पार्टी विरोध कर इस अध्यादेश को वापस लिए जाने की मांग करती हैं। राज्य में योगी सरकार गुंडों की सरकार बन चुकी है, इस सरकार में हाथरस जैसे कांड के अपराधियों को सजा दिलाने के बजाय पीड़ित परिवार को ही आराम से बैठने की हिदायत दी जा रही है। ऐसी लचर कानून व्यवस्था के चलते राज्य में अपराधियों का बोलबाला और पीड़ितों का मुंह काला होगा। अपराध मुक्त राज्य एवं बेटियों की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सूबे में योगी सरकार पूरी तरह फेल होती दिखाई दे रही है। ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें