मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को जिला गुलाबी रंग में सराबोर होगा। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गुप्ता रिजॉर्ट से पिंक ड्रेस पहनकर निकाली जाएगी। यह मोटरसाइकिल रैली गुप्ता रिजॉर्ट से शुरू होकर बाईपास होते हुए रामपुर तिराहा बाईपास से शहर मुजफ्फरनगर के अंदर प्रवेश कर कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संपन्न होगी।
मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार (23अक्टूबर) को सभी विभागों में पिक-डे मनाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा से जोड़ना है। नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। इसके तहत रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए पिक-डे मनाया जा रहा है। इस दिन सभी संस्थानों और कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाबी रंग के परिधान पहनकर आना होगा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि शुक्रवार को सभी को गुलाबी रंग के परिधान में आने को कहा गया है। सभी को मिशन शक्ति के लोगो एवं बैज भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आम नागरिकों से अपील है कि इस अभियान से जुड़ें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें