शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

गुड को मंडी शुल्क से मुक्त कराने की मंत्री डा संजीव बालियान से मांग

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ व्यापारी नेता व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना को प्रोत्साहित करने के लिए जिले की तीनों मंडियों को मंडी शुल्क से मुक्त करने की मांग की है। 



जिले में नये सीजन के साथ गुड की आवक शुरू हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अपने उत्पाद देश में कहीं भी बेचने की सुविधा दिए जाने के बाद जनपद में गुड का व्यापार प्रभावित होने की आशंका के चलते अचिंत मित्तल ने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से अनुरोध किया है कि एशिया प्रसिद्ध गुड मंडी के अस्तित्व को बचाने के लिए मंडी शुल्क हटाने की मांग मुख्यमंत्री से करें, ताकि सभी का व्यापार सुचारू रूप से चल सकें। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत जिले की तीनों मंडियों मुजफ्फरनगर, शाहपुर और खतौली में गुड़ से मंडी शुल्क खत्म होना चाहिए तभी गुड प्रोत्साहित होगा और हजारों कोल्हू संचालक और हजारों व्यापारी अपना काम सुचारू रूप से चला सकेंगे।


उन्होंने जिले की तीनों मंडियों में से गुड़ के ऊपर से मंडी शुल्क माफ करने की मांग की ताकि हजारों कोलू संचालक व व्यापारी अपनी आजीविका सुचारू रूप से चला सकें एवं मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट लागू हो सके। उन्होंने डा संजीव बालियान को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को प्रोत्साहन देने के लिए उक्त मांग पूरी करा सकते हैं। इससे किसानों और व्यापारियों दोनों को राहत मिलेगी



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...