मुजफ्फरनगर। समाजसेवी संस्था मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पंजीकृत की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम त्यागी ने कहा कि किस संस्था द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कानूनी सहायता व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद देने का काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समाज के गरीब तबकों की सहायता करना ही संस्था का मकसद है। कूकड़ा मंडी में दीप रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती नीलम शर्मा ने कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा के नेतृत्व में संस्था द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है । इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में भी मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को शासन व प्रशासन स्तर से भी सहायता दिला कर अनेक प्रकरण का निपटारा कराया जा चुका है। उन्होंने कुलदीप त्यागी को संस्था मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा ।इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने कहा कि किस संगठन का विस्तार जल्दी ही किया जाएगा और जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा इससे पूर्व श्रीमती नीलम त्यागी, रजनीश त्यागी, अमरीश त्यागी का कार्यक्रम में पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में समाज के गरीब तबके को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और गरीबों में मजदूरों की सहायता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, संदीप बालियान, राहुल चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, दीपक चौधरी, अरविंद राठी, राजीव मान, रामकुमार त्यागी, प्रवीण शर्मा, निरंकार त्यागी, आस मोहम्मद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020
गरीब कन्या का विवाह, घरेलू हिंसा से पीडित को कानूनी सहायता व आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों देंगे मदद: नीलम त्यागी
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें