मुजफ्फरनगर। समाजसेवी संस्था मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पंजीकृत की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम त्यागी ने कहा कि किस संस्था द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कानूनी सहायता व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद देने का काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समाज के गरीब तबकों की सहायता करना ही संस्था का मकसद है। कूकड़ा मंडी में दीप रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती नीलम शर्मा ने कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा के नेतृत्व में संस्था द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है । इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में भी मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को शासन व प्रशासन स्तर से भी सहायता दिला कर अनेक प्रकरण का निपटारा कराया जा चुका है। उन्होंने कुलदीप त्यागी को संस्था मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा ।इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने कहा कि किस संगठन का विस्तार जल्दी ही किया जाएगा और जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा इससे पूर्व श्रीमती नीलम त्यागी, रजनीश त्यागी, अमरीश त्यागी का कार्यक्रम में पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में समाज के गरीब तबके को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और गरीबों में मजदूरों की सहायता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, संदीप बालियान, राहुल चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, दीपक चौधरी, अरविंद राठी, राजीव मान, रामकुमार त्यागी, प्रवीण शर्मा, निरंकार त्यागी, आस मोहम्मद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें