मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो रालोद करेगा आंदोलन


मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कला मे मोहित लाटियानके आवास पर रालोद छात्र सभा प्रदेश महासचिव सार्थक लाटियान के नेतृत्व में गांव के सम्मानित व्यक्तियों की मीटिंग हुई।मीटिंग में सार्थक लाटियान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की आगामी पेराई सत्र शुरू हो चुका है परंतु गत वर्ष का गन्ना भुगतान मिल मालिको ने नही किया है मील मालिक व सरकार की मिलीभगत के कारण किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिस से किसानो पर भारी संकट का समय आन पड़ा है। एक तरफ बच्चो की फीस व बिजली के बकाया व् त्यौतार भी आ रहे है।सरकार अपने चुनावी एजेंडे में लगी हुई है व किसानों को अनदेखा कर रही है।सरकार ने चुनावी वायदे मे कहा था किसानो का गनना भुगतान 14 दिन में हो जाएगा परंतु सरकार के वादे झूठे साबित हुए दूसरी ओर सरकार ने किसान विरोधी बिल लाकर किसान की कमर तोडने का काम किया है। आज किसान खून के आशू बहा रहा है,सार्थक लाटियान ने तीखे तेवर दिखाते हुए सरकार व मील मालिकों को चेतावनी दी अगर भुगतान नहीं हुआ तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ने का काम करेगा व जल्द आंदोलन कि रूप रेखा त्यार की जाएगी। अध्यक्षता लाटियान के चौधरी रामपाल सिंह ने कि व संचालन सेवाराम शर्मा 


ने किया।इस दौरान खाप चौधरी बाबा रामपाल सिंह, तीरेंद्र,धीर सिंह, सुरेन्द्र,विपुल प्रधान, अशोक,रामबीर,महेंद्रजितेंद्र,मोहित लाटियान आदि रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...