शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

गंगा किनारे भैंस का मुंडन और समूह भोज


संभल। गुन्नौर में एक किसान ने अपनी भैंस और बछड़े का गंगा घाट पर समारोह पूर्वक विधि विधान से मुंडन कराकर सबको चौंका दिया । मुंडन के बाद करीब पांच सौ लोगों को दावत भी दी गई । कार्ड बांटकर निमंत्रण दिया गया था। भैंस का यह मुंडन समारोह हर किसी की जुबान पर है।


बताया गया है कि गुन्नौर के नंदरौली निवासी किसान नेम सिंह का कहना था कि कि उसके घर में न जाने किसका श्राप लगा है कि भैंस के बछड़े पैदा होने के बाद मर जाते हैं। काफी समय से वह इसे लेकर परेशान था। कुछ दिन पहले घर आये एक साधु से भी उसने अपनी परेशानी बांटी। साधु ने कहा कि इस बार भैंस का बछड़ा पैदा होने पर भैंस और बछड़े का मुंडन संस्कार गंगा तट पर बच्चे की तरह कराने से बछड़े की मौत नहीं होगी।


इसके बाद से ही नेम सिंह मुंडन समारोह की तैयारी में जुट गया। इसके लिए बाकायदा कार्ड छपवाए गए। सभी रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के गांवों में कार्ड बांटकर लोगों को सवेरे आठ बजे गंगा किनारे राजघाट पर मुंडन और 12 बजे दावत के लिए आमंत्रित किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...