मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

गैस सिलेंडर फटने से चार युवकों की मौत

अलीगढ़ । एक घर में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका होने के बाद बिल्डिंग का हिस्सा धराशायी हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है।


देहली गेट इलाके के मोहल्ला खटीकान के पास स्थित सुरेन्द्र सिंह पुत्र सरदार स्वरुप सिंह के घर में करीब सवा चार बजे सिलेंडर फट गया। इससे सुरेन्द्र सिंह के मकान के पीछे जवाहर लाल का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों मकानों में मनोज पुत्र उमराव, विक्की पुत्र उमराव, अभिषेक पुत्र उमराव, मोनिका पुत्री जवाहर, कांता पत्नी जवाहर, भीमसिंह उर्फ भीमा, पंकज उर्फ तिकोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से इन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 


राहुल पुत्र जवाहर, मानसी पुत्री जवाहर और संजू पुत्र रामचन्द्र को हल्की चोटें आईं, इनको जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायलों में से मनोज, विक्की, अभिषेक पुत्र उमराव और पंकज उर्फ तिकोनी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...