शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

गांधी टेंट हाउस का रामा जेगगरी गुड़ कारखाने का भव्य उदघाटन


 


मुजफ्फरनगर । रामा जेगगरी के नाम से  गुड बनाने के कारखाने का  हुआ भव्य उदघाटन हुआ। यह रामा जेगगरी जनपद  में विख्यात गांधी टेंट हाउस के मालिक पंकज जैन ने लगाया है। कारखाने में  क्रेशर की तरह आधुनिक तकनीत से गुड तैयार किया जाएगा। इस कारखाने में राब, खांड ,गुड़ ,शक्कर के साथ-साथ  नई तरह की वैरायटी जैसे सौंफ का गुड़, काजू के गुड़, ड्राईफ्रूटस का गुड़ आदि कई तरह की गुड़ की वेराइटी बनेगी जो शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ाएगी। कारखाने का उद्घाटन हवन पूजन के साथ साथ  फीता काटकर  किया गया।
कार्यक्रम में गांधी टेंट हाउस परिवार से मुखिया किरण जैन, पंकज जैन, रजनी, प्रवीण, मीना, दीपक, रूबी, मुदित, अर्पण, स्पर्श, दीपांशु, अक्षय, संजली, राशि, रीना सहित समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु, सभासद विपुल भटनागर, अरुण खंडेलवाल, बीजेपी नेता कुशपुरी, राजेश जैन वहलना जैन मंदिर  सहित जनपद के सम्मानित लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...