गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

गांधी कॉलोनी में आवारागर्दी करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक


मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में आवारागर्दी और अनाप-शनाप बाइकें दौड़ाने वालों पर आज पुलिस का चाबुक चला। 


एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंडी धनंजय सिंह कुशवाह के नेत्रत्व में थानाप्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा व उनके अधीनस्थों ने मंडी क्षेत्र में बेवजह घूम रहे युवकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ हैं। 


आज गांधी कॉलोनी इंचार्ज राकेश शर्मा व नई मंडी क्षेत्र में सभी चौकी प्रभारियों ने ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ हैं जो बेवजह सड़को पर मोटरसाइकिलों को दौड़ाते व बिना किसी वजह के बाजारों में घूमते हैं और चौराहों पर खड़े होकर समय बिताते हैं। आज फिर ऐसे ही युवकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर गांधी कॉलोनी इंचार्ज राकेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान ऐसे करीब 2 दर्जन युवकों को पकड़कर ग़ांधी कॉलोनी चौकी पर बैठा दिया। 


तथा पकड़े गए युवकों के परिजनों को बुलाकर उनके सपुर्द किया तथा वहीं परिजनों को इनके द्वारा किये गए कृत्य से भी अवगत कराया और आगे के लिए सख्त चेतावनी देकर छोड़ा तथा उनके वहानों के नई मंडी पुलिस ने चालान भी किये। 


चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ हैं जो बेवजह सड़कों पर घूमते हैं तथा सड़कों पर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिलें चलाते हैं तथा क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया भी चलाया हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...