मुजफ्फरनगर । युवती से छेड़छाड़ व अपहरण के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को ज़मानत मिल गई है। कोर्ट ने 20,20 हज़ार रुपए की ज़मानत दाखिल करने पर रिहा करने के आदेश दिए।
थाना नई मंडी इलाके में गांधी कॉलोनी की युवती से छेड़छाड़ व अपहरण का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों अरमान,अज़ीम व आरिफ को कोर्ट से जमानत मिल गई है। आज एसीजेएम फर्स्ट प्रशान्त कुमार सिंह ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद ज़मानत स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि 20-20 हज़ार रुपये के दो दो जमानती दाखिल कर आरोपियों को रिहा किया जाए। इस के बाद रिहाई परवाना जारी हो गया। आरोपियों की ओर से वकील अतुल हसन, वकार अहमद व आफताब आदि ने पैरवी की। गौरतलब है कि नई मंडी पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर खालापार निवासी तीन आरोपियों अरमान, अज़ीम व आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें