मुजफ्फरनगर । शहर के एटूजेड पर कूड़ा निस्तारण कर जैविक खाद बनाने की योजना पर अब अमल किया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा बोर्ड प्रस्ताव के क्रियान्वयन हेतु जिसमें पालिका में निषप्रयोज्य उपकरण एवं सामग्री की नियमानुसार नीलामी करने की कार्रवाई के निर्देश विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए थे। बता दें कि ए टू जेड कूड़ा प्लांट पर खराब कूड़ा वाहन कूड़े के ढेरों में दबे पड़े थे। उन्हें निकलवाकर तथा उनका मूल्यांकन कराकर उनकी नीलामी के आदेश भी दिए गए थे, परंतु इसमें शिथिलता के चलते 3 माह से भी अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी कार्यवाही न करने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कल विभागीय अधिकारियों को अंतिम रूप से सचेत करते हुए कड़े निर्देश दिए गए थे, जिसका आज हाइड्रो मशीन लगाकर क्रियान्वयन नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों के द्वारा किया गया है। नगरीय क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा प्लांट पर अत्याधिक मात्रा में एकत्रित होने के कारण पहाड़ एवं चट्टान का रूप ले चुका है। यहां पर स्थापित पालिका की मशीनें भी पूरी तरह से कूड़े से ढक चुकी थी। कूड़े के निस्तारण करते हुए जैविक खाद बनाए जाने के लिए इन खराब मशीनों को ठीक कराए जाने हेतु जेसीबी मशीन एवं पोकलेन मशीन के माध्यम से यह स्थान रिक्त कराया गया है। यहां पर गाजियाबाद की एक फर्म जिससे पालिका द्वारा अनुबंध करके इसका संचालन 60 दिन की अवधि में किया जाना है तथा फर्म के द्वारा अपने खर्च पर एक और आधुनिक मशीन लगाई जाएगी। इससे कूड़े से जैविक खाद बननी प्रारंभ हो जाएगी तथा प्लांट पर कूड़े का निस्तारण हो जाएगा। साथ ही नगर की एक बड़ी समस्या का समाधान भी संभव हो पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें