शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

एसडी कामर्स नारी सशक्तिकरण पर वेबिनार सम्पन्न


मुजफ्फरनगर । आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्च्यन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की विभिन्न कार्ययोजनाओं की जागरूकता हेतु "मिशन शक्ति' से जुड़े एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं के लिए बनाए गये कानूनी अधिकार' रहा। इस वेबीनार की अध्यक्षता डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कामर्स, मुजफ्फरनगर तथा वक्ता सोनम चौहान, प्रवक्ता (कला विभाग) रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति एकता मित्तल विभागध्यक्ष मानवीकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, संकेत जैन ने किया। वेबीनार में महाविद्यालय के एम०कॉम, बी0ए0, बी0कॉम, बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान), बी0एस0सी0 (PCMBZ) विभाग के छात्राओं ने भाग लिया।


वेबीनार के मुख्य वक्ता सोनम चौहान ने भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में बताया और उन्हें जागरूक करने के लिए 1090 महिला हेल्प लाईन नम्बर के बारे में बताया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उनके लिए सरकार द्वारा निर्देशित किये गये कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ-साथ समाज में महिलाओ के प्रति अनेक कुरूतियां जैसे दहेज प्रथा, घेरलू हिंसा से सम्बन्धित धारा 498ए के बारे में जानकारी दी व महिलाओं के अधिकार जैसे पिता की सम्पत्ति में अधिकार, पति की सम्पत्ति अधिकार समबन्धी कानूनों के बारे में दिशा निर्देश दिये। उन्होनें महिलाओं के उन अधिकारों के बारे में भी अवगत कराया जो उन्हें विभिन्न कार्य क्षेत्रों में प्राप्त होते है।


वेबीनार अध्यक्ष डा0 सचिन गोयल ने महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है वे अपने अधिकारों से अवगत नही है इसलिए हर क्षेत्र में उनके अधिकारों का हनन होता रहता है। अतः आवश्यक है कि वे जागरूक हो और अपने अधिकारों की रक्षा करें।


वेबीनार को सफल बनाने में ड0 दीपक मलिक, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 अमित कुमार, सपना, गरिमा, नीतु गुप्ता, नुपुर, आकांक्षा, स्वाति, पिंकी, विंशु मित्तल, विपाशा, गुंजन, प्रियंका, ज्योति, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...