ग्रेटर नोएडा। इलाके के भट्टा-पारसौल गांव में लोगों को एलियन जैसी चीज उड़ती हुई दिखी। ये बात इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग उसे देखने इकट्ठा हो गए। आयरनमैन काफी देर हवा में उडता रहा। बाद में वो चीज जाकर झाड़ियों में गिरी। इस दौरान किसी की हिम्मत उसके पास जाने की नहीं हो रही थी। वहीं कुछ लोगों ने फोन से इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची तो लेकिन उस अजीब सी चीज के पास जाने से सब डर रहे थे। बाद में जब लोग वहां पहुंचे तो एलियन की जगह वो गुब्बारा निकला।
पुलिस के मुताबिक आयरन मैन का गुब्बार किसी ने उड़ा दिया था, जिसकी लंबाई भी अच्छी-खासी थी। हवा के साथ ये गुब्बार भट्टा-पारसौल गांव में आकर पहुंचा। लाल रंग के इंसान जैसे दिखने वाले गुब्बारे को दूर से देखकर कोई कुछ समझ नहीं पाया। इसी बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि इलाके में एलियंस दिखे हैं। जिसके बाद सब इकट्ठा हो गए। बाद में ये गुब्बार खुद ही झाड़ियों में गिर गया। जब पुलिस की टीम ने पास जाकर जांच की तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें