शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

एक लाख रुपये उड़ाने वाली शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । जेब काट कर एक लाख रुपये निकालने वाली अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 


थाना सिविल लाईन इलाके में थानाक्षेत्र नई मण्डी निवासी नरेन्द्र अग्रवाल बैंक से रुपये निकालकर ई-रिक्शा में बैठकर घर जा रहे थे। ई-रिक्शा में वादी के साथ एक अज्ञात महिला भी बैठी थी जिसने मौका देखकर वादी की जेब काटकर 01 लाख रुपये निकाल लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।


थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्ता रौशनी पत्नी लाली निवासी हापुड पुल के नीचे थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ है। उसके पास से 42 हजार रुपये नकद व 01 ब्लेड बरामद किए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...