शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

ड्राइविंग लाइसेंस की कतार घटेगी

मुजफ्फरनगर । ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी आवेदन करने वाले लोगों को जल्द तारीख मिलेगी। क्योंकि परिवहन विभाग ने डीएल आवेदकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाइल स्लाट की संख्या बढ़ा दी है। ऐसे में अब लर्निंग डीएल, स्थाई डीएल और डीएल नवीनीकरण के आवेदन पर जल्द बुलावे की तारीख मिलेगी। इससे डीएल बनवाना आवेदकों के लिए आसान हो जाएगा। 


अभी तक डीएल आवेदन करने पर तीन महीने तक कोई तारीख नहीं मिलती थी। अब आवेदन एक माह बाद ही बुलावा आ जाएगा। बता दें कि आवेदक डीएल संबंधी ऑनलाइन फार्म भरकर और फीस जमा करके टाइम स्लाट पाने के लिए भटकते रहते थे। एआरटीओ (आईटी) प्रभात पांडेय ने बताया कि दशहरे और दिवाली के दौरान आवेदकों की भीड़ बढ़ जाती हैं। इस वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के महानगरों में डीएल संबंधी आवेदन पर आवेदकों को जल्द तारीख मिलेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...