मुजफ्फरनगर। गंगा बैराज पर डाल्फिन सफारी कार्यक्रम का आज शुभारंभ हो गया। नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा इस मौके पर गंगा बैराज पर मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर-बिजनौर की सीमा स्थित गंगा बैराज पर डाल्फिन सफारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नमामि गंगे, जल शक्ति मिशन के महा निदेशक राजीव रंजन मिश्रा पहुंचे। उन्होंने ने डाल्फिन सफारी कार्यक्रम का बैराज से ही वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे राजीव रंजन मिश्रा मौजूद रहे। आयोजन में डीएम बिजनोर रमाकांत पांडे, मंडलायुक्त सजंय कुमार डॉक्टर संदीप बेहरा सलाहकार, राष्ट्रीय गंगा मिशन नई दिल्ली,सीडीओ आलोक यादव, डीएफओ सूरज कुमार, एसडीएम जानसठ अमृतपाल कोर सहित बिजनोर मुजफ्फरनगर के प्रसासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
हैदरपुर वेटलैंड गंगा बैराज पर नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन व कमिश्नर सजंय कुमार ने गंगा में कई प्रजातियों के नश्ल के कछुवे ,पर्यावरण व गंगा को शुद्ध स्वच्छ रखने के कर रहे है कई तरह के प्रयास आज डॉल्फिन दिवस के मौके पर किये गए कार्यक्रम महानिदेशक व कमिश्नर ने गंगा में कि बोटिंग विदुर कुटी तक किया। नाव में गंगा भृमण में महानिदेशक व कमिश्नर ,डीएम बिजनोर,सीडीओ,डीएफओ एसडीएम आदि प्रसासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें