शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

दो साल में तैयार हो जाएगा पानीपत खटीमा राजमार्ग, शहर में बनेगा रिंग रोड


मुजफ्फरनगर । पानीपत से खटीमा तक तीन राज्यों तक जाने वाले नेशनल हाईवे-409 एडी का निर्माण दो साल में पूरा हो जाएगा। इसमें शहर में रिंग रोड बनाने का काम भी किया जाएगा। 



 


1700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दूसरे चरण के निर्माण कार्यो का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर के अलीपुर खेड़ी गांव में शामली रोड के किनारे आयोजित भव्य समारोह में नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, शामली जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी समेत हजारों लोग उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मेरठ करनाल नेशनल हाईवे पर भी एक माह में कार्य शुरू हो जाएगा।


तितावी क्षेत्र के बस स्टैंड लालूखेड़ी पर शुक्रवार को पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे -709 एडी के दूसरे चरण के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए यहां आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जब वह 2014 में सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्री बने थे तो उन्होंने अपने मंत्री के पैड पर सबसे पहला पत्र केंद्रीय सड़क भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इसी मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने के लिए लिखा था। आज छह वर्ष बाद यह निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। हालांकि पहले चरण का निर्माण कार्य पानीपत से शामली तक शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का निर्माण कार्य पूरा होने पर मुजफ्फरनगर का एक 14 किलोमीटर लंबा बाईपास भी बनेगा। इसके पूरा होने पर शहर के चारो ओर रिंग रोड़ हो जाएगी। इसके अलावा बघरा व बनत में भी बाईपास बनेगा। इस अवसर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार विकास करा रहे हैं। वर्षो से रुकी पड़ी दिल्ली सहारनपुर हाईवे परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किए हैं। भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कहा कि संजीव बालियान ने छह साल के अपने कार्यकाल में कई बड़े विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर बडौत मार्ग का प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिलान्यस कराया था। अब यह सड़क बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है और इस पर वाहन दौड रहे हैं। उन्होंने कहा कि दंगे में जो हजारों लोग निर्दोष नामजद हुए थे। सांसद संजीव बालियान के साथ मिलकर उन्होंने उनकी लड़ाई लडी है। अब सरकार ने मुकदमों को वापस लेने की स्वीकृति दे दी है। शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने भी एनएचएआई के अधिकारियों के सामने समस्या उठाई। कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, शामली जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी, जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह, संदीप मलिक, जोगेंद्र काला, अजय कुमार गंठा, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, गठवाला खाप के थांबेदार राजबीर मलिक, लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान, ओमप्रकाश फौजी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला सचिव सचिन सिंघल, पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू ठेकेदार, कैराना के भाजपा नेता अनिल चौधरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप बालियान, यशपाल बालियान, मनीष गर्ग, टीनू शर्मा, सुमित समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने और संचालन अमित धर्मा ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...