सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

दो राज्यों के सिरदर्द दो लाख के ईनामी को मार गिराया


मथुरा । यूपी एसटीएफ़ ने दो राज्यों की पुलिस का सिरदर्द बने दो लाख इनामी बदमाश को मार गिराया। 


यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट की थाना नौझील मथुरा पुलिस के साथ हाइवे पर लूट डकैती और दुष्कर्म करने वाले आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग से नौझील क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है जिसमें एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृत बदमाश की पहचान अनिल@अमित@जूथरा पुत्र रमेश निवासी। बनपोई थाना मोहम्मदाबाद फ़रुख़ाबाद के रूप में हुई है । ये ज्ञात हुआ है कि अनिल हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा , अलीगढ़ और पलवल हरियाणा से वांछित था और अनिल पर दो लाख रुपये के ईनाम ( मथुरा से एक लाख, टप्पल अलीगढ़ से पचास हज़ार और पलवल से पचास हज़ार) घोषित हो रखा था।


दिनांक 20-1-20 को अनिल ने ही अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...