बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल आदि सामग्री प्रदान की जाएगी


मुजफ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, वैशाखी, व्हीलचेयर, ब्लाइण्ड स्टिक, हियरिंग एड एवं मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान किये जाने हेतु चिन्हींकरण शिविरों का आयोजन विवरण के अनुसार  किया जा रहा है, जिन दिव्यांगजनों को इन उपकरणों की आवश्यकता है, वह अपना पंजीकरण करा सकते हैं। लाभार्थी को अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा एक फोटोग्राफ अभिलेख लाने होंगें। उन्होने बताया कि शिविरो का आयोजन21.10.2020 को विकास खण्ड-शाहपुर में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र शाहपुर, 22.10.2020 को ग्रामीण क्षेत्र बुढाना नगरीय क्षेत्र बुढाना, सिसौली,23.10.2020 को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र चरथावल,26.10.2020 को ग्रामीण क्षेत्र बघरा, 27.10.2020 को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र खतौली,29.10.2020 को ग्रामीण क्षेत्र मोरना एवं नगर क्षेत्र भोकर हेडी तथा 31.10.2020 को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र जानसठ, मीरापुर शिविर का आयोजन किया जायेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...