मुजफ्फरनगर l प्रदेश सरकार द्वारा महिला शक्ति का कार्यक्रम पूर्ण हुए अभी कुछ घंटे ही बीते है कि मुज़फ्फरनगर शहर में भी बेटी असुरक्षित हो गयी, कल हरियाणा के बल्लभगढ़ जैसी घटना को अंजाम देने के लिए आज गुंडागर्दी की सभी सीमा पार करते हुए खालापार के युवकों ने गाँधी कॉलोनी से दिनदहाड़े उस समय एक युवती का अपहरण करने का प्रयास किया जबकि युवती अपने भाई के साथ कार में जा रही थी। शहर में भी आज हरियाणा के बल्लभगढ़ जैसा कांड होते-होते बचा। मामला मौहल्ला गांधी कॉलोनी में काली सड़क का है। आज गुंडागर्दी की सीमा पार करते हुए खालापार के कुछ युवकों ने एक युवती का दिनदहाड़े उस समय अपहरण करने का प्रयास किया जब वह अपने भाई के साथ जा रही थी। बताया जाता है शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार के फक्करशाह चौक निवासी युवक ने अपना गलत नाम बता कर और धर्म छुपा कर नई मंडी निवासी एक युवती को सोशल मीडिया पर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया लेकिन बताया जाता है कि जैसे ही उसकी असलियत का पता युवती को चला तो उस से दूरी बनानी शुरू कर दी इसे युवक ने बर्दाश्त नहीं किया।।बताया जाता है कि युवती आज अपने भाई के साथ कार में गांधी कॉलोनी में किसी काम से जा रही थी, जब वह काली सड़क पर भावना पैलेस के पास पहुंची तो खाला पार के युवकों ने अपनी कार युवती के भाई की कार के आगे लगा दी और युवती को खींचकर जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, वहां शोरगुल मचने पर भीड़ इकट्ठा हो गई तो युवक तोड़फोड़ करते हुए वहां लोगों को धमकी देते हुए भाग गए , इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि खालापार निवासी युवक अरमान ने अपने दोस्त आरिफ अजीम के साथ काली सड़क पर युवती को उठाकर ले जाने का प्रयास किया है इस मामले में नामजद तहरीर मिली है ,मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ,जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें