नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मेरठ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने राजधानी के लाडो सराय इलाके में गुरुवार शाम एनकाउंटर के बाद मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश अजमल पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बदमाश पुलिस की एक गोली पैर में लगने से घायल हो गया। जख्मी हालत में उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि, एनकाउंटर के दौरान बदमाश की एक गोली पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी, लेकिन जैकेट पहनने के कारण पुलिसकर्मी का बचाव हो गया। अजमल के कब्जे से 9 एमएस की पिस्टल, छह कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद हुई है।
इस एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से आठ राउंड गोलियां चलीं। बदमाश अजमल ने पहले पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी चार गोलियां चलाईं। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक, अजमल पहाड़ी मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हत्या, धमकी देने, रंगदारी वसूलने, लूटपाट, पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित 20 से ज्यादा संगीन आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के मामले दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर पुलिस भी अजमल की तलाश में जुटी थी। पुलिस का दबाव बढ़ने पर वह बिजनौर में गिरोह के साथ छिपकर रह रहा था। वहां उसने एक कारोबारी को धमकी देकर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी। कारोबारी ने बिजनौर के नजीबाबाद थाने में अजमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था। इसके बाद वह फरार होकर पिछले कुछ समय से दिल्ली में आकर महरौली में छिपकर रह रहा था।
जांच के दौरान मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अजमल पहाड़ी महरौली में रह रहा है तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर एसटीएफ ने अजमल की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान गुरुवार शाम करीब सात बजे एसटीएस के साथ मिलकर स्पेशल सेल की टीम ने महरौली बदरपुर रोड की लालबत्ती पर लाडो सराय के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। बाइक सवार अजमल को पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया, तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में अजमल के दाहिने पैर में एक गोली लगी तो वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें