मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में इस बार डिग्री कालेजों में प्रवेश की मारा मारी नहीं है। आज कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है।
-कट ऑफ एसडी कॉलेज
बीए वर्ग में जनरल 71.4 प्रतिशत, ओबीसी 76.8 प्रतिशत थ्योरी, एससी 64.6 प्रतिशत,
बीकॉम जनरल 74 प्रतिशत, ओबीसी 71 प्रतिशत, एससी 63 प्रतिशत
बीएससी (मैथ) जनरल 78.2 प्रतिशत, ओबीसी 75 प्रतिशत, एससी 71.8 प्रतिशत रही।
बीएससी (बॉयो) में जनरल 78.2 प्रतिशत, ओबीसी 76.4 प्रतिशत, एससी 74.6 प्रतिशत
बीएससी (स्टेटिक्स) जनरल में 71.6 प्रतिशत, ओबीसी 68.2 प्रतिशत, एसी 51.8 प्रतिशत
बीएससी (होम साईंस)में जनरल 74 प्रतिशत, ओबीसी, 69.6 प्रतिशत, एससी 59.2 प्रतिशत
--कट ऑफ डीएवी कालेज
बीए वर्ग में जनरल 75 प्रतिशत, ओबीसी 72.60 प्रतिशत, एससी 67.90 प्रतिशत रही।
बीएससी (बॉयो.) जनरल 75.80 प्रतिशत, ओबीसी 71.60 प्रतिशत, एससी 66.20 प्रतिशत
बीएसी (पीसीएम) जनरल 78.60 प्रतिशत, ओबीसी 75.80 प्रतिशत, एससी 72.40 प्रतिशत
बीएससी (पीएसएम) जनरल 66.20 प्रतिशत, ओबीसी 54 प्रतिशत, एससी 47.80 प्रतिशत
बीएससी (कम्प्युटर) जनरल 64 प्रतिशत, ओबीसी 52.20 प्रतिशत, एससी 58.80 प्रतिशत
-कट ऑफ जैन कन्या पीजी कॉलेज मेरठ रोड
बीए में जनरल 83 प्रतिशत, ओबीसी 78 प्रतिशत एससी 67 प्रतिशत पर रही ।
चौ. छोटूराम पीजी कॉलेज
बीएसी (एजी) में जनरल 68.4 प्रतिशत, ओबीसी 65.6 प्रतिशत, एसी 51 प्रतिशत रही।
बीएसी (बायो) जनरल 71.6 प्रतिशत, ओबीसी 77.4 प्रतिशत, एसी 66 प्रतिशत
बीएसी (मैथ) जनरल 64.4 प्रतिशत ओबीसी 72.8 प्रतिशत एसी 68 प्रतिशत
बीकॉम (जनरल) 57.4 प्रतिशत, ओबीसी 73.4 प्रतिशत, एसी 68.8 प्रतिशत
शहर के चारों डिग्री कालेजों में सीटों की संख्या इस प्रकार है।
शहर में 4 डिग्री कालेज हैं। इसमें सीमित सीटें है। डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए में 320 सीटें है। बीएससी बायों में 240 और बीएससी मैथ में 240 सीट है। वित्त पोषित में यहां बीकॉम ,बीबीए में 120-120 सीट हैं। एसडी डिग्री कॉलेज में बीए में 640 सीट हैं। यहां बीकॉम में 400, बीएससी मैथ में 160,बीएससी बायो में 80 और होम साइंस में 80 सीट है। छोटूराम डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकलचर में 240, मैथ में 80, बायो में 80 सीट है। कॉमर्स में भी यहां 80 सीट है। जैन कन्या डिग्री कालेज में बीए में 480 सीट है। यहां वित्त पोषित बीकॉम में 240, बीएससी होम साइंस में 80, बायो में 80 और मैथ में 80 सीटें है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें