शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने दिया महिला सुरक्षा जागरूकता का संदेश

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण का आगाज करते हुए सभी को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। 


 जिला पंचायत सभागार में आज जिला प्रोबेशन विभाग व परियोजना विभाग के स्वयं सहायता समूह को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और उन्हें उनके वजूद और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह अपने परिवार के साथ साथ दूसरे लोगों को भी नारी सशक्तिकरण के लिए जागरूक करें और उन्हें उनके अधिकार बताएं घर परिवार में बच्चों को अच्छी संस्कृति के साथ साथ अच्छी पढ़ाई लिखाई भी दे और गलत कार्यों के लिए भी रोके टोकें। वही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभागार में उपस्थित महिलाओं को नारी सुरक्षा के प्रति शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, डूडा अधिकारी संदीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुस्फेकिंन, महिला थाना इंचार्ज मोनिका चौहान सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...