मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति व नारी सशक्तिकरण महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए डीएम ने पैदल कैंडल मार्च निकाला।
जनपद मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक स्थित तुलसी पार्क पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए तुलसी पार्क पहुंचकर महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाकर कैंडल जलाई। वहीं से कैंडल लेकर पैदल मार्च करते हुए शिव चौक ,झांसी की रानी, टाउन हॉल, सदर बाजार, चर्च, जिला परिषद रॉड, कचहरी रोड होते हुए कचहरी के अंदर प्रवेश कर अपने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर कैंडल मार्च का समापन किया। इस क्रम में उनके साथ सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार ,एसडीएम अजय अम्बष्ट, ईओ नगरपालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि और मुजफ्फरनगर के व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल व सामाजिक ओर हिन्दू संघटन सहित भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष लगातार पैदल कैंडल मार्च करते हुए कचहरी पहुंचे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी का आभार प्रकट किया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए व महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया आज सुबह से ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे लगातार महिला सशक्तिकरण को लेकर बैठक, उद्घाटन,पैदल केंडल मार्च बिना रुके बिना थके कर रही है दिन ढलते ही कैंडल मार्च निकाल कर उन्होंने एक नया संदेश दिया है। महिला चाहे तो अपने बलबूते कुछ भी कर सकती है आज जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी को डेढ़ साल होने को आए हैं इन डेढ सालों में लगातार जिलाधिकारी द्वारा सरकार की योजनाओं के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के लिए भी नए आयाम गठित किए हैं। उन्होंने महिला को संदेश दिया है कि आप किसी भी संकट में अकेली नहीं है। मुजफ्फरनगर का पुलिस प्रशासन उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है जिलाधिकारी की बात का कैंडल मार्च में उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर समर्थन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें