गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

दशहरे से पहले बोनस की घोषणा पर सहारनपुर रेलवे कर्मचारियों के खिले चेहरे

सहारनपुर l दशहरा से पहले रेल कर्मियों को बोनस दिया जाएगा। इससे संबंधित रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। फैसले पर नॉर्थन रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारियों ने खुशी मनाई और इसे संघर्ष की जीत बताया।


बोनस को लेकर पिछले दिनों नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। चेतावनी दी थी कि यदि बोनस नहीं मिला तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बुधवार को रेल कर्मियों के बीच बोनस को लेकर खूब चर्चा रही। दोपहर से ही आदेश जारी होने की सूचनाएं आती रही। शाम को आदेश जारी होते ही यूनियन पदाधिकारियों ने खुशी मनाई और इसे संघर्ष की जीत बताया। ग्रुप सी और डी कर्मचारियों को 17 हजार 549 रुपये का बोनस मिलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...