मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

चितौडा में कृषि विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास दस अक्टूबर को

मुजफ्फरनगर । जानसठ रोड पर चित्तौड़ा में बनने वाली कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास 10 अक्टूबर को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान करेंगे। 



डॉक्टर संजीव बालियान के प्रयास से बनने वाला यह कृषि विज्ञान केंद्र क्षेत्र की किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होने वाला है। डॉक्टर संजीव बालियान ने बताया कि यहां जल्द ही 7 वैज्ञानिकों की नियुक्ति की जाएगी, जो किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी मदद करेंगे। 12.419 हेक्टेयर भूमि पर यह केंद्र बनेगा। इसके साथ ही वहां गुड उत्पादन एवं प्रशिक्षण ईकाई का कार्य शुरू होने वाला है। केंद्र पर मौसम सूचना ईकाई और मत्स्य प्रशिक्षण व प्रदर्शन ईकाई की स्थापना के अलावा कृषक छात्रावास व स्टाफ क्वार्टस का निर्माण किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...