मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

छेड़छाड़ के विरोध पर बीए की छात्रा की हत्या

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टेम्पो में सवार बीए की छात्रा की संदिग्ध हालात में सिर में चोट लगने से मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने टेम्पो चालक पर छेड़खानी का विरोध करने पर सिर में रॉड मारकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले को सड़क हादसा बता रही है, जबकि आरोपी ने परिजनों के सामने जुर्म भी कबूल लिया है, जिसका वीडियो भी है। देर रात तक परिजन थाने में जमा थे। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। एसपी संजीव सुमन का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी पप्पू की बेटी आफरीन बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह छात्रा का पिता बाइक से बेटी को दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित सिखैड़ा गांव के सामने छोड़ गया था। दोपहर 11 बजे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपने को टेम्पो चालक बताते हुए टेम्पो पलटने तथा आफरीन के गंभीर हालत में हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती होने की बात कही। सूचना पर परिजन पहुंचे तो लड़की की मौत हो चुकी थी। 


परिजनों ने ऑटो चालक पर छेड़छाड़ के विरोध पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...