रविवार, 11 अक्टूबर 2020

चेयरमैन अंजू अग्रवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट में फंसा फच्चर

मुजफ्फरनगर । चेयरमैन अंजू अग्रवाल के दो बड़े प्रोजेक्ट में फच्चर फंस गया है। पीस लाइब्रेरी ढहाने के बाद मामला कोर्ट में अटक गया है वहीं जिला उद्यान कार्यालय की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सभासदों के तेवर तीखे हो गये हैं। 


उद्यान विभाग की दीवार को जेसीबी से गिराने के थाना सिविल लाइन में नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट को लेकर सभासद उद्यान अधिकारी के खिलाफ लामबंद हो गए है। सभासद सोमवार को उद्यान विभाग द्वारा कब्जाई भूमि की पैमाइश कराएंगे और डीएम और एसएसपी से उद्यान अधिकारी की शिकायत करेंगे।


अभी हाल में हुई नगर पालिका बोर्ड बैठक में सभासद राजीव शर्मा ने कमला नेहरू वाटिका की भूमि पर उद्यान विभाग द्वारा अवैध कब्जा कर दीवार बनाने का मामला उठाया था। बोर्ड ने इस दीवार को तत्काल ध्वस्त कराते हुए भूमि सुरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया था। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बोर्ड में पारित प्रस्ताव के बाद उद्यान विभाग की दीवार को ईओ को निर्देश देते हुए ध्वस्त करा दिया। इस पर उद्यान अधिकारी ने पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी और अन्य के विरुद्ध जबरन विभागीय दीवार तोड़ने को लेकर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसमें उद्यान अधिकारी ने बिना नोटिस दिये विभाग को आवंटित भूमि पर बनाई गई दीवार को तोड़ने के आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की।


इस मामले में पालिका सभासदों में रोष है। इसे लेकर सभी सभासद लामबंद हो गये हैं। उन्होंने इसे बोर्ड का अपमान बताते हुए डीएम और एसएसपी से मिलकर उद्यान अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेंगे। सभासदों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस अफसर के लिए पालिका में निंदा प्रस्ताव लायेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...