मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

चेयरमैन अंजू अग्रवाल और ईओ में खिंची तलवार


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव के मुद्दे पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी के बीच तलवार खिंच गई है। 


चेयरमैन द्वारा अधिसूचना रद्द करने के बाद भी अधिशासी अधिकारी द्वारा आज नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद चेयरमैन ने प्रस्तावित मतदान तिथि पर ही बोर्ड मीटिंग के लिए एजेंडा तैयार करने के निर्देश ईओ को दिये है। चेयरमैन के आदेश पर पालिका में बोर्ड मीटिंग की तैयारी प्रारम्भ करा दी गयी हैं।


बता दें कि 17 अक्टूबर को ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की, जिसके अन्तर्गत 11 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान और इसके बाद मतगणना का समय निर्धारित किया गया है। ईओ की इस चुनाव अधिसूचना को चेयरपर्सन ने 17 अक्टूबर को ही जारी अपने आदेश के अनुसार निरस्त कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी ईओ ने 19 अक्टूबर से चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करा दी। इसमें नामांकन प्रक्रिया आज सम्पन्न हो चुकी है। इसको लेकर ईओ और चेयरपर्सन के बीच चली आ रही रार में नया मोड़ आ गया है। सफाई कर्मचरी संघ के मतदान व मतगणना वाले दिन ही चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने बोर्ड मीटिंग बुलाई है। इसके लिए 19 अक्टूबर को चेयरपर्सन ने ईओ के लिए एक आदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि नगर के विकास हित में दीपावली महापर्व से पूर्व 11 नवम्बर को प्रातः 11 बजे पालिका सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक आहुत की जानी है। उन्होंने ईओ को निर्देशित किया है कि जिन विभागीय पत्र एवं पत्रावलियों पर विभागीय आख्या आने के बाद बोर्ड बैठक में रखे जाने की संस्तुति की गयी है, उनको सभी अनुभागों से संकलित कराकर एजेंडा तैयार कराकर अतिशीघ्र अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें। उनके इस आदेश पर पालिका में 11 नवम्बर की बोर्ड मीटिंग बुलाये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके लिए पालिका के सभी आठ अनुभागों को कार्यालय आदेश जारी करते हुए बोर्ड मीटिंग के लिए पत्रावलियों को तैयार करने के निर्देश दिये गये है। इसमें सवाल यही उठता है कि 11 नवम्बर को सुबह दस बजे से शाम तक ही सफाई कर्मचारी संघ का मतदान और मतगणना होनी है, पालिका में अफसर व कर्मचारी चुनाव में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में बोर्ड मीटिंग का आयोजन इस व्यस्तता को और बढ़ाने वाला साबित होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...