शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

चौधरी नरेश टिकैत व अन्य खाप चौधरियों का अपमान गलतः अशोक बालियान


मुजफ्फरनगर। किसान नेता अशोक बालियान ने कहा कि बालियान खाप के मुखिया व भारत के सबसे बड़े किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व अन्य खाप चैधरियों का एक राजनैतिक दल की मिटिंग में अपमान करना किसी भी दशा में उचित नहीं कहा जा सकता- 
     उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर को एक राजनैतिक दल की मिटिंग चौधरी नरेश टिकैत व अन्य खाप चैधरियों को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वहां उनकी गरिमा के हिसाब से उनका सम्मान नहीं किया गया। ऐसे में उनका व उनके साथ गये अन्य खाप चैधरियों का अपमान करना उचित नहीं है। यह चौधरी नरेश टिकैत अपमान नहीं अपितु किसानो का भी अपमान हैं क्योकि वे किसानों की एक बड़ी आवाज है। चौधरी नरेश टिकैत उत्तर भारत की बड़ी खाप बालियान खाप के मुखिया व भारत के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और चौधरी नरेश को देश के किसानों में व सामाजिक क्षेत्र में उचित सम्मान और स्थान प्राप्त है। चौधरी नरेश टिकैत की देश के बड़े किसान आंदोलनों में अहम भूमिका रही है उनका अपमान करना किसी भी दशा में उचित नहीं कहा जा सकता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...