सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

चार हजार से ज्यादा बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे

 


मुजफ्फरनगर । बिजली बिल जमा ना करने वाले करीब 4000 से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। इन उपभोक्ताओं पर करीब आठ लाख रुपए का बकाया था। चेतावनी नोटिस देने के बाद भी इन बकायेदारों ने कोई बिजली बिल जमा नहीं किया है।


पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी के आदेश पर जनपद में बडी कार्रवाई की गई है। विभागीय अधिकारियों ने बडे बकायेदारों पर शिकंजा कसा है। एक्सईएन ओपी मिश्रा ने बताया कि सोमवार को टाउन हाल और नई मंडी के गांंव बागोवाली मे बिजली का बडा कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में बडे बकायेदारों पर कार्रवाई की गई है। बिजली बिल जमा न करने वाले करीब 4200 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए है। इन पर करीब आठ लाख रुपए का बकाया पिछले काफी समय से रूका हुआ है। विभाग द्वारा जारी चेतावनी नोटिस के बाद भी इन उपभोक्ताओं ने बकाया धनराशि को जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि छह उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत भार बढवाया गया है। वहीं 17 बिजली मीटर बदले गए है। इसके अलावा विभाग ने करीब 4.36 लाख रुपए की धनराशि वसूली है। एक्सईएन ने बताया कि एमडी के आदेश पर यह विशेष अभियान 31 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में उदासीनता बरतने वाले जेई के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...