भोपाल। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गैंगरेप का शिकार हुई एक विवाहित दलित महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। 32 वर्षीय इस महिला के साथ चार दिन पहले तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया था। गैंगरेप के बाद कई दिनों तक मामला दर्ज नहीं किए जाने पर परेशान होकर पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पिछले तीन दिन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।
घटना चीचली थाना क्षेत्र में हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, जिस चौकी प्रभारी ने इस मामले में प्राथमिकी नहीं लिखी, उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के निर्देश देने के साथ-साथ वहां के दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने गैंगरेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य लोगों को पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें