रविवार, 25 अक्टूबर 2020

बुलंदशहर में ओवैसी और चंद्रशेखर समर्थक भिड़े

बुलंदशहर। 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी दलों की तरफ से चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बीच, शनिवार को एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के उम्‍मीदवार पर सभा के दौरान मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वहीं, चंद्रशेखर ने भी अपने काफिले पर फायरिंग कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस चंद्रशेखर के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है।


जानकारी के अनुसार, मोहल्ला रुकन सराय में देर शाम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद और एएसपी के उम्‍मीदवार हाजी यामीन के समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद अफरातफरी मच गई। एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद नुक्कड़ सभा कर रहे थे। आरोप है कि तभी हाजी यामीन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और वहां एएसपी के कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम नेताओं पर हमला कर दिया। एआईएमआईएम प्रत्याशी दिलशाद के साथ मारपीट की गई। दिलशाद के कपड़े भी फट गए और कार्यकर्ताओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। दिलशाद ने तहरीर देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...