मुजफ्फरनगर l ब्राहमण समाज एवं अर्चक पुरोहित संघ , मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में शिवा शिव मन्दिर केशवपुरी में कोविड -19 के निर्देशों का पालन करते हुए एक मीटिंग आहूत की गयी । जिसकी अध्यक्षता पं करूणा शंकर शुक्ला ने तथा संचालन पं अमित तिवारी ने किया । इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष बृज बिहारी अत्री ने कहा कि देश के अन्दर ब्राहमण समाज के लोगों की निरन्तर हत्याएँ हो रही है जिससे ब्राहमण समाज के लोगो में अत्याधिक रोष व्याप्त है । इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को दिया गया तथा वही ब्राह्मण समाज सांय 7:00 बजे महावीर चौक से प्रकाश चौक , झांसी रानी होते हुए शिव चौक तक ब्राहमण समाज के लोगो की हत्याओं के विरोध स्वरूप कैण्डल मार्च निकाला जायेगा । बैठक में अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पं ब्रजबिहारी अत्री , राज भारद्वाज संरक्षक , पं विष्णु दत्त शास्त्री संरक्षक , पं कृष्ण जीवन अत्री संरक्षक , पं पूर्णानन्द शर्मा संरक्षक , पं करूणा शंकर शुक्ला , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष , पं राजीव पाराशर जिला उपाध्यक्ष , प अमित तिवारी शास्त्री जिला महामंत्री , पं राजेश जैमिनी जिला सचिव , पंडित रामानुज दूबे जिला सचिव , पं मोहन अत्री जिला प्रचार मंत्री पं . चिरायु गालव जिला कोषाध्यक्ष , पं अरविन्द पाण्डेय जिला सह कोषाध्यक्ष , , पं आशीष वशिष्ठ जिला मीडिया प्रभारी , पं अश्वनी शर्मा जिला संगठन मंत्री , पं आनन्द राज वत्स जिला सह प्रचार मंत्री , पं योगेश अत्री जिला सह पचार मंत्री , पं देव शरण शास्त्री जिला मीडिया प्रभारी , पं मुकेश भारद्वाज , जिला सहसचिव , पं महेश भारद्वाज जिला सह संगठन मंत्री , पं अवधेश तिवारी जिला सह संगठन मंत्री , पं अमित शास्त्री ( गांधीनगर ) , पं ध्यान चन्द कुश जिला प्रभारी , पं प्रभात कौशिक जिला सह संगठन मंत्री , पं लक्ष्मण कौशिक जिला सह संगठन मंत्री , पं सुनील अंगीरा जिला सह प्रभारी , संदीप आचार्य , एवं ब्राहमण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें l
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें