खतौली। हाईटेशन विद्युत लाईन का तार टूटकर गिरने से कई किसानों की 14 बीघा ईख की फसल जलकर स्वाह हो गयी। बताया गया हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुआ है, जानकारी के अनुसार रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव टोडा के जंगल मे हाईटेंशन विद्युत लाइन का जर्जर तार टूटकर गिरने से ईंख के खेतों में आग लग गयी। आग लगने की सूचना से ग्रामीण जंगल की और भाग लिये, ग्रामीणों के आग पर काबू पाने में विफल रहने पर रतनपुरी पुलिस ने फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया, हादसे में मंगत पुत्र उतबी की 2 बीघा, गय्यूर पुत्र जाफर की 3 बीघा, रियासत पुत्र हुकमुदीन की 2 बीघा, मुजीर पुत्र अब्दुल रहमान की 5 बीघा, इजंतार पुत्र मेहर अली की 2 बीघा ईख की फसल जलकर राख हो गयी।हाईटेंशन विद्युत लाइन के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग ग्रामीण कई बार विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं। आरोप है कि ग्रामीणों की मांग पर अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
शामली के जलालाबाद के ग्राम नागल में किसान नरेंद्र चौधरी के खेत में के पास ताहिर चौधरी का धान का खेत है। धान काटने के बाद पुराली में आग लगा दी। पुराली में आग लगने से नरेंद्र चौधरी के 5 बीघा ईख में धू धू कर आग लग गई। जिसके कारण 5 बीघा ईख जलकर राख हो गया। बामुश्किल पड़ोसियों ने मिट्टी, पानी डालकर आग को बुझाया। जबकि प्रशासन द्वारा भी पुराली जलाने पर पूरी तरह रोक है उसके बावजूद भी किसान पुराली में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं आज पुराली में आग लगाने का परिणाम 5 बीघा ईख जलकर राख हो गया। जिसमें नरेंद्र चौधरी का ईख जलने से लाखों रुपए का नुक़सान हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें