मुजफ्फरनगर । पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर भोपा रोड पर एसडी डिग्री कालेज के सामने स्थित एक स्पा मसाज पार्लर में छापा मार कर कई लोगों को पकड़ा है। सीओ मंडी, कोतवाली प्रभारी ने यहां से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि कुछ युवतियों को भी वहां पकड़े जाने की खबर थी लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।
नई मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपा रोड के मसाज पार्लर में गलत कार्य चल रहा है। पुलिस तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। भोपा रोड एसडी डिग्री कालेज के सामने यह मसाज पार्लर है। नई मंडी कोतवाली पुलिस को शाम सूचना मिली कि इस पार्लर में अनुचित कार्य को रहा है। इस सूचना पर सीओ मंडी और कोतवाली प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मसाज पार्लर पर छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि यहां से कोई लडकी नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि मसाज पार्लर पर अनुचित कार्य होने की सूचना मिली थी। यहां से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। इन युवकों से पूछताछ चल रही है। छापेमारी के दौरान पार्लर पर कोई लडकी नहीं मिली है। हिरासत में लिए गए तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। उनके नाम नमन गर्ग निवासी ब्रह्म पुरी, यासीन निवासी दिल्ली और शंकर निवासी शामली बताये गये हैं। संचालिका की तलाश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें