शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

भाकियू के युवाओं ने जलाई हाफ पैंट की होली


सिसौली । भारतीय किसान यूनियन के युवाओं ने आज हाफ पैंट की होली जलाई। 


युवा भाकियू मण्डल सचिव विशाल जागर ने कहा कि कुछ समाचार पत्र और उनके प्रतिनिधि भारतीय किसान यूनियन, बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ,चौधरी गौरव टिकैत की छवि को खराब करना चाहते हैं। हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे ।इसके लिए अगर जरूरी हुआ तो ऐसे समाचार पत्रों का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया जाएगा ।विशाल जागर ने बताया कि दो दिन पहले श्रीमती मुख्तयारी देवी टिकैत महाविद्यालय में युवाओं में बढ़ रही उद्दंडता, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर समाज सुधार हेतु चौधरी नरेश टिकैत ने पंचायत बुलाई थी। जिसे एक समाचार पत्र ने कुछ अलग ही रूप में प्रस्तुत किया। चौधरी टिकैत ने पंचायत में कहा था कि अगर हमारा पुत्र भी कहीं किसी घटना में सम्मिलित पाया जाता है या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद में सहभागी पाया जाता है जो लड़कियो के छेड़छाड़ में शामिल रहा है, हम अपने पुत्र को भी दंडित करने में कसर नहीं रखेंगे। उन्होंने यह बात उदाहरण स्वरूप कही था ।जहां तक गौरव टिकैत का सवाल है वह तो समाज सुधार का एक बहुत बड़ा हिस्सा है और हम युवाओं के आइकॉन भी हैं। एक समाचार पत्र में इस खबर को प्रमुखता से गलत ढंग से प्रकाशित किया गया, जिससे चौधरी गौरव टिकैत की छवि को धक्का लगा और युवा इस बात से बेहद क्रोधित एवं नाराज हैं।


क्षेत्र के युवाओं ने आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निर्देशो का पालन करते हुए बाल्मीकि पुल पर हाफ पैंट की होली जलाई ।भाकियु क राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से हाफ पैंट का बहिष्कार करने का आवाहन किया था। चौधरी नरेश टिकैत ने युवको को कहा था कि बाजार में हाफ पैंट पहनना सामाजिक दृष्टि से ठीक नहीं है । समाज के सभी व्यक्तियों को को सामाजिक मूल्यों का सम्मान करना चाहिए। कस्बे के सैकड़ों युवाओं ने चौधरी नरेश टिकैत के हाफ पैंट, बहिष्कार करने के आवाहन का सम्मान करते हुए कस्बे की बाल्मीकि पुलिया पर हाफ पेंट की होली जलाई । युवाओं ने कहा चौधरी नरेश टिकैत क्षेत्र व समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं । इस अवसर पर तनुज चौधरी , जसवीर सिंह , बोबिंदर बंजी, सोनू अखी, अनंगपाल, साहब सिंह ,अंकुर हाथी , नीरज बालियान आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...