बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया बचन सिंह कॉलोनी में सीसी रोड का लोकार्पण


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं, तभी से पूरे प्रदेश के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक की नारा है, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, इसी नीति के साथ जिले में भी विकास कार्य कराए गए हैं, उन्होंने सरवट ग्राम प्रधान द्वारा बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 10 में बनाई गई एक सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस  अवसर पर क्षेत्रवासियों ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व वरिष्ठ भाजपा नेता तथा सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्री भगवान शर्मा का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और सीसी रोड बनवाने पर उन्हें धन्यवाद दिया।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार होने की कारण बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं । देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चल रहे हैं और इसी नीति पर चलकर कार्य कर रहे हैं। जिले में भी विकास की गंगा बह रही है, सरवट ग्राम  पंचायत क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में पंडित श्रीभगवान शर्मा का सराहनीय योगदान है और उन्होंने 5 साल सेवा कर जनता में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। इस मौके पर पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि वह पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेंगे । उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा  कि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के प्रयासों से ही इस सड़क का निर्माण हुआ है और आगे भी वह इसी तरह निर्माण कार्य कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिट गया है और विकास कार्य कराने पर ही ध्यान दिया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख के के शर्मा भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर श्यामलाल शर्मा व संचालन मास्टर सोहनवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र उपाध्याय हरपाल शर्मा, ठाकुर सुखपाल सिंह, पंडित रामचंद्र मिश्रा, ठाकुर कंवरपाल सिंह सीताराम सिंह, दुष्यंत गोयल, अनुज गुर्जर, रमेश ठाकुर, रोहित कुमार, आदित्य आनंद, गौरव वर्मा नीरज शर्मा, रामकुमार वर्मा, रोमित कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...