मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय सर्कुलर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में राजपूत समाज के सैकड़ों युवकों ने मोहित पुंडीर निवासी बामनहेड़ी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर रालोद में शामिल होने का ऐलान किया।
इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि रालोद सर्वसमाज की पार्टी है जिसमे सभी किसान मजदूरों का हित सुरक्षित है। किसान वर्ग किसी जाति विशेष से नही बल्कि सभी जातियों में किसान है इसलिये किसान हितों की लड़ाई रालोद में रहकर ही लड़ी ज सकती है।
युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक ने कहा कि सभी युवा साथियो के रालोद में स्वागत है और रालोद में प्रत्येक युवा साथी को सम्मान दिया जाता है और उनके अधिकारों की रक्षा हरेक कीमत पर की जाएगी। रालोद महानगर अध्यक्ष हाजी राजू आढ़ती ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं के आने से रालोद ओर मजबूत होगी और किसानों जवानों की लड़ाई ओर मजबूती से लड़ी जाएगी।
इस अवसर जिलाध्यक्ष अजित राठी, युवाध्यक्ष विदित मलिक, महानगर अध्यक्ष हाजी राजू आढ़ती आदि रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें