शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

बेहोश हालत में सडक पर पड़ी मिली महिला


मुजफ्फरनगर । एक महिला चरथावल तिराहे पर अचेतावस्था में मिली है जिनके पास आधारकार्ड व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड व हस्त शिल्प कार्ड व 3700 रुपए नगद मिले है सभी कार्डो पर उक्त महिला का नाम जिंदी पत्नी मजहर हसन निवासी काजियान मस्जिद के पास ग्राम पंडोली पंदौली सहारनपुर अंकित है उपरोक्त महिला की सूचना हारून अहमद पुत्र मयूदीन निवासी बघरा तितावी मोबाईल नंबर 9917145470 ने दी है जो उक्त महिला को स्वयं अपनी मर्जी से बाद डाक्टरी देखभाल हेतू अपने घर ले जा रहे है कि सी सज्जन को जानकारी होने पर थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर व उक्त नंबर पर *9454404073 संपर्क करे*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...