लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए 19 अक्तूबर से प्रस्तावित काउंसलिंग टल गई है।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को यह आदेश जारी करते हुए काउंसलिंग को टालने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो बीएड की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अन्तिम वर्ष की मार्कशीट की अनिवार्यता निर्धारित की गई है। कई ऐसे राज्य विश्वविद्यालय हैं जिन्होंने अभी तक परीक्षा के नतीजे जारी ही नहीं किए हैं।
इसके चलते अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। उनकी ओर से भी लगातार इस काउंसलिंग को टालने की मांग उठाई जा रही है। इससे पहले यह काउंसलिंग सितम्बर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित थी। उस दौरान भी कई विश्वविद्यालयों में अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं न कराए जाने के कारण इसे टाल दिया गया था। इस काउंसलिंग के माध्यम से बीएड की दो लाख से ज्यादा सीटों पर प्रवेश होने हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें