मुजफ्फरनगर । महापंचायत में घंटों शामिल रहने के बाद नरेश टिकैत जयंत चौधरी, धर्मेन्द्र यादव तथा अन्य लोगों से मिलने के बाद बीच में ही चले गए। भाकियू अध्यक्ष व बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत की अगुवाई में गत दिवस ही जाट समाज की खाप ने जयंत के इस आंदोलन को समर्थन दिया था। आज सवेरे ये खाप चौधरी भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे। बाद में नरेश टिकैत के साथ खाप चौधरी जीआईसी मैदान पर पहुंचे। इनमें चौ. सुरेंद्र सिंह अध्यक्ष देशखाप, गजेंद्र सिंह अहलावत खाप, वीरेंद्र सिंह लटियांन खाप, श्याम सिंह मलिक बहावड़ी थाम्बा, चौ. सूरजमल बत्तिसा खाप और रविन्द्र मलिक लांक थाम्बा मौजूद रहे। हालांकि उन्हें मंच पर स्थान नहीं मिला।जिस समय हरियाणा के विधायक अभय सिंह चौटाला मंच पहुंचे तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने झंडा फहरा दिया। वहीं दूसरे दल के कार्यकर्ताओं ने झंडा फहराने से रोका। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं में मारपीट भी हुई। वहीं जब मंच पर सपा नेता अतुल प्रधान और धर्मेंद्र यादव पहुंचे तो रालोद कार्यकर्ताओं के बीच माइक को लेकर छीनाझपटी हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
इसके साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महिला मंच की राष्ट्रीय महासचिव उर्वशी सिंह एडवोकेट भी अपने समर्थकों के साथ मेरठ से यहां पहुंची और जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज की जमकर निंदा की। शिवसेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा भी समर्थकों के साथ रैली में शामिल हुए। मुजफ्फरनगर। रालोद की ओर से आयोजित इस रैली में कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियाँ उड़ी। कलेक्ट्रेट में धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन करने और मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने और महामारी फैलाने के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा रालोद नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये हैं, अब देखना ये है कि इस रैली के लिए प्रशासन का क्या रवैया रहता है। रैली स्थल पर जीआईसी मैदान के गेट पर कुछ कार्यकर्ता रैली में आने वाले लोगों को मास्क बांटते रहे, लेकिन रैली स्थल पर पहुंचने के बाद लोग बिना मास्क के ही नजर आये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें