रामपुर । घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में चार माह से फरार चल रहे बसपा के जिला उपाध्यक्ष फुरकान मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बसपा नेता को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव बगरव्वा में 29 जून को दो पक्षों में मारपीट और छेड़छाड़ की घटना हुई थी। पीड़ित पक्ष की ओर से इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसमें गांव अजीमनगर के ही फुरकान मुल्ला और राजपाल को नामजद किया गया था। फुरकान मुल्ला बसपा का जिला उपाध्यक्ष भी है। शनिवार को उसे अजीमनगर अजीम नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें