मुजफ्फरनगर । पुलिस ने शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की 7 बाइकें बरामद की हैं।
थाना बुढाना पुलिस द्वारा चंधेडी रोड पर गेट के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।उनके पास से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर और सात बाइकें 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर, 01 डिसकवर रंग नीला बिना नम्बर, 01 डिसकवर रंग काला बिना नम्बर, 01 स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर, 01 सीबीजेड रंग काला सफेद बिना नम्बर, 01 पेशन प्रो बिना नम्बर, 01 बिना नम्बर बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त आशीष पुत्र ब्रहमपाल सिंह नि0 ग्राम भडल थाना दोघट बागपत और शाहवेज पुत्र याकूब नि0 मौह0 करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना बताए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें