मुजफ्फरनगर । नरा विद्युत स्टेशन से 33 हजार की लाइन में ब्रेक डाउन के कारण महावीर चौक से समस्त फीडर व 66 विधुत स्टेशन से खालापार सुजड़ू की विद्युत सप्लाई बन्द होने से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
33 हजार की विद्युत लाइन का बाईपास के पास केबिल बक्सा डेमेज हो गया है इसको रिपेयर कर सुचारू करने में दो घण्टे का समय और लगने की सभांवना बताई गई है। जानकरी महावीर चौक के जेइ ह्रदय नारायण ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें