बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

बच्चों के योन शोषण का मामले में  दूसरे बालक के बयान दर्ज


मुजफ्फरनगर। शुक्रताल में गौड़ीय मठ आश्रम में मिजोरम व त्रिपुरा के बच्चों का योन शोषण करने के मामले में आज पोक्सो कोर्ट में दूसरे पीड़ित बालक के बयान दर्ज किए गए। पोक्सो कोर्ट के जज संजीव कुमार तिवारी ने जिरह जारी रखते हुए सुनवाई 16 अक्टूबर तक स्थगित कर दी। बचाव पक्ष की जिरह  गवाह से की जावे गई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा ने पैरवी की सुनवाई के दौरान दोनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित थे।
गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कर उनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया था योनवउत्पीडन का मामला प्रकाश में आने परआश्रम के संचालक  भक्ति भूषण महाराज उसके शिष्य किर्शन मोहन दास को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में चार्ज शीट दाखिल की थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...