मुजफ्फरनगर। घर से मजदूरी पर निकले बचन सिंह कालोनी के युवक ने रतनपुरी थाना क्षेत्र में सठेडी गंगनहर पुल पर साइकिल खड़ी कर छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साइकिल पर रखे खाने के टिफिन के थैले में रखे पर्स से युवक की पहचान मुजफरनगर के बचन सिंह कालोनी के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद नहर के कूदे युवक की तलाश शुरू कर दी है।
शुक्रवार को रतनपुरी के सठेडी गंगनहर पर मौजूद पुलिसकर्मी लगे जाम को खुलवा रहे थे। इसी दौरान पुल से गुजरने वालों ने शोर मचा दिया कि युवक गंगनहर में कूद गया है। पुल पर लोगों की भीड जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुल पर खड़े लोग युवक को पानी में डूबता हुए देखते रहे। युवक का काफी दूर तक हाथ पानी के उपर उठा हुआ था। युवक को किसी ने बचाने का प्रयास तक नहीं किया। घटना के बाद पुलिस ने युवक की साइकिल को कब्जे में लिया। साइकिल पर रखे खाने के टिफिन के थैले में युवक का मोबाइल पर पर्स रखा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने युवक के मोबाइल से कॉल की तो उसकी पहचान मुजफ्फरनगर के बच्चन सिंह कालोनी निवासी दीपक सैनी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि दीपक सैनी हर रोज की तरह शुक्रवार को भी मजदूरी पर जाने की बात कहते हुए घर से निकला था। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने गंगनहर में कूदे युवक की तलाश शुरू कर दी है। उधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें