गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर खींचतान जारी


मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर खींचतान जारी है। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आदेश के अनुरूप डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद एल्डर्स कमेटी ने चुनाव कराने पर विचार को सभी अधिवक्ताओं की शुक्रवार को आम सभा बुलाई है। दूसरी ओ अध्यक्ष व महासचिव द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियों के पैनल ने अपनी बैठक कर 16 अक्टूबर से ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए है। हालांकि इस बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज त्यागी मौजूद नहीं रहे।


 


डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में पिछले काफी समय से चुनाव कराने को खींचतान चल रही है। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी को अपना कार्यभार 30 सितंबर तक एल्डर्स कमेटी को सौंपने और एल्डर्स कमेटी को 31 अक्टूबर (विशेष परिस्थिति में 30 नवंबर) तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। एल्डर्स कमेटी का दावा है कि उन्होंने 13 अक्टूबर को आम सभा के बाद कार्यकारिणी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है जबकि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार मलिक का कहना है कि एल्डर्स कमेटी को कोई कार्यभार नही दिया गया है। वह और अध्यक्ष अभी पद पर हैं। चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। नई कार्यकारिणी आने पर उसे ही कार्यभार दिया जाएगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अब्दुल रऊफ, सदस्य सुरेंद्र कुमार शर्मा और आनंद प्रकाश त्यागी ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कराने पर विचार के एजेंडे के साथ 16 अक्टूबर को दो बजे अधिवक्ताओं की आम सभा बुलाई है। दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा पूर्व में नियुक्त चुनाव अधिकारियों ने राजबीर सिंह कुटबा की अध्यक्षता में बैठक कर चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए और अध्यक्ष व महासचिव से अनुरोध किया कि वह 16 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन सुनिश्चित करें। जिससे चुनाव प्रक्रिया विधिवत रूप से प्रारंभ की जाएं। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज त्यागी की अनुपस्थिति रही। जबकि चुनाव अधिकारी गोपाल माहेश्वरी, जहीर आलम, कंवरपाल पंवार, कपिल कुमार व मनोज शर्मा उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...