बागपत। बड़ौत शहर के खत्री गढ़ी से सोमवार सुबह लोहा व्यापारी आदेश जैन के अपहरण और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। एसपी अभिषेक कुमार और एएसपी मनीष मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अपहरण और फिरौती वसूलने की प्लानिंग गौरव जैन और अभिषेक जैन ने रची थी। इन आरोपियों ने पूरी घटना को अंजाम देने के लिए कपड़े की दुकान पर काम करने वाले अमित, सुमित को 25 लाख रुपये में हायर किया। पांच लाख रुपये दिए भी गए। घटना को अंजाम देने के लिए एक कार भी खरीदी गई। आरोपी गौरव का भाई अखिल, लोहा व्यापारी आदेश जैन के भाई का दामाद है। गौरव को आदेश के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस ने आरोपी गौरव जैन, अभिषेक जैन, अमित, सुमित, मोहसिन, अनुज, अश्वनी और रॉकी को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त कार समेत मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
बडौत शहर से लोहा व्यापारी आदीश जैन का अपहरण कल करने के बाद बदमाशों ने परिजनों से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। बताया गया है कि फिरौती की रकम में से 25 लाख बदमाशों और 75 लाख रुपये गौरव और अभिषेक जैन को अपने पास रखने थे। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह छूटकर लौटे लोहा व्यापारी आदिश जैन ने बताया कि बदमाशों ने उनकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया था। कार में उन्हें लेकर घूमते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद बदमाशों ने उनसे कहा कि गलत अपहरण हो गया है, उनके जैसे ही दिखने वाले किसी दूसरे व्यक्ति की तलाश में आए थे। पुलिस लाइन में आदिश जैन ने बताया कि घर से निकलकर वह चंद कदम दूर ग्रोवैल स्कूल के पास पहुंचे थे। वैगनआर कार सवार बदमाश उनके पास आए। दो बदमाशों ने उन्हें खींचकर कार में डाल लिया, जबकि तीसरा बदमाश कार चला रहा था। वे आपस में बातचीत कर रहे थे, जिससे उनके हरियाणा और यूपी के होने का अंदाजा लगाया गया। उनके मोबाइल से कहां कॉल की गई, इसकी जानकारी नहीं है। बदमाशों ने डेढ़ घंटे बाद उन्हें पानी पिलाया और कहा कि गलत अपहरण हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें