मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में विगत 4 अक्टूबर को जीवना निवासी शिक्षक सुधीर पुत्र सतेन्द्र की क्षेत्र के गांव पुरबालियान के जंगल में गोली मारकर हत्या अवैध सम्बन्धों के चलते की गई थी। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए पति-पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।छानबीन के दौरान पता चला कि सुधीर की हत्या अवैध सम्बन्धों में हुई है।पुलिस ने इस मामले में जीवना निवासी हुसैना,उसकी पत्नी जैबुन,दामाद गांव सांझक(शाहपुर) निवासी सालिम और सालिम के दो दोस्तों रिजवान व सलीम निवासीगण सांझक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सुधीर की हत्या करना स्वीकार कर लिया।पुलिस पूछताछ में हुसैना ने बताया कि उसकी पुत्रवधू से मृतक सुधीर के अवैध सम्बन्ध थे। इससे गांव में परिवार की बदनामी हो रही थी।इसी के चलते उसने अपनी पत्नी,दामाद और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।योजना के अनुसार सालिम,सलीम और रिजवान ने जीवना जाते समय पुरबालियान के जंगल में सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिजवान और सलीम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर के दो तमंचे भी बरामद कर लिए गए हैं।आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें